Thursday, December 25, 2025

वनडे में गेंदबाजों के लिए कॉल बन जाते हैं रोहित शर्मा, रिकॉर्ड देखकर उड़ जाएंगे होश

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में कुछ समय से फ्लॉप चल रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा वन डे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगेn वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बहुत ही ज्यादा शानदार रहा है।

वनडे में गदर मचा रहे रोहित

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अगर हम वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने पिछली 20 पारियों में बहुत ही घातक अंदाज में बल्लेबाजी की है। जिसमें उन्होंने 54.15 की शानदार औसत से 1023 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट भी 125.18 का रहा है। यह आंकड़े बता रहे हैं कि वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।

वनडे क्रिकेट के बादशाह है रोहित

रोहित शर्मा ने अभी तक 265 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 10866 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है रोहित शर्मा ने तीन बार वनडे क्रिकेट में 200 रनों का आंकड़ा पार किया है। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी रोहित शर्मा के इस रिकार्ड को अभी तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है।

Read More-एयरपोर्ट पर अभिषेक शर्मा के साथ किया गया दुर्व्यवहार, फ्लाइट छूटने से नाराज दिखे भारतीय क्रिकेटर

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img