Rishabh Pant Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्ले पर ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं जहां पर ऋषभ पंत को भारतीय टीम का उप कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में नियुक्त किया गया था। अब भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है तीसरा टेस्ट मैच के पहले दिन ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं इसके बारे ऋषभ पंत को मैदान से बाहर जाना पड़ा।
चोटिल हुए ऋषभ पंत
तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का मौका दिया है। भारतीय टीम की तरफ से 34 वां ओवर जसप्रीत बुमराह करने आए। जसप्रीत बुमराह के ओवर में ऋषभ पंत एक गेंद को विकेट के पीछे सही से पकड़ नहीं पाए जिस कारण वह चोटिल हो गए। इसके बाद तुरंत फिजियो आए और ऋषभ पंत को बहुत दर्द हो रहा था जिस कारण ऋषभ पंत को मैदान से बाहर जाना पड़ा। ऋषभ पंत की जगह पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने विकेट कीपिंग के लिए ध्रुव चुड़ैल को बुलाया और ध्रुव जुरैल ने ऋषभ पंत की जगह भारतीय टीम के लिए विकेट कीपिंग की।
बीसीसीआई ने दिया हेल्थ अपडेट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट को लेकर अपडेट देते हुए कहा “टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वे चिकित्सकीय टीम की निगरानी में हैं। ऋषभ की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं।” लेकिन ऋषभ पंत की चोट के बाद भारतीय टीम के फैंस चिंता में पड़ गए हैं।