Mohammed Irfan Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले 36 घंटे में ऐसा कुछ देखने को मिला है जिससे हर कोई हैरान रह गया है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से बीते दिन ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम ने संन्यास की घोषणा की थी। इमाद वसीम के संन्यास के कुछ देर बाद ही तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। इसके बाद अब अचानक पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस खिलाड़ी ने भी झटका दे दिया है और इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का फैसला ले लिया है।
मोहम्मद इरफान ने लिया संन्यास
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान 42 साल की हैं उन्होंने 42 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा “मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला कर लिया है। मैं अपने सभी साथी, कोच, मुझे खूब सारा प्यार देने और उन यादगार पलों के लिए सबका धन्यवाद करता हूं। मैं उस खेल को सपोर्ट करता रहूंगा, जिसने मुझे जीवन में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।”
5 साल से नहीं खेला मैच
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान आखिरी बार 5 साल पहले पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे फिर वह पाकिस्तान टीम से बाहर हो गए और उन्हें दोबारा टीम में कभी भी खेलने का मौका नहीं दिया गया। लेकिन इसके बाद मोहम्मद इरफान पाकिस्तान के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहे।








