नीलामी में रहा अनसोल्ड, फिर अचानक हुई लखनऊ में एंट्री, अब आईपीएल में तहलका मचा रहा है ये गेंदबाज

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को शानदार शुरुआत मिली थी क्योंकि लखनऊ क्रिकेट टीम की तरफ से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई है।

185
lsg

LSG vs SRH: लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज इंडियन प्रीमियर लीग में मुकाबला हो रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन आईपीएल सीजन में बहुत ही धमाकेदार रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी के होश उड़ा रखे हैं लेकिन लखनऊ की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया है। इस दौरान लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी।

शार्दुल ठाकुर ने की घातक गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को शानदार शुरुआत मिली थी क्योंकि लखनऊ क्रिकेट टीम की तरफ से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। क्योंकि शार्दुल ठाकुर ने दूसरे ओवर में हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को पहली गेंद पर आउट कर दिया इसके बाद दूसरी गेंद पर तुरंत शार्दुल ठाकुर ईशान किशन को पवेलियन भेज दिया। इस तरह शार्दुल ठाकुर ने लगातार 2 गेंद पर दो विकेट लिए और हैदराबाद को बड़ा झटका दे दिया।

लिए चार विकेट

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 34 रन देखकर 4 विकेट लिए हैं जिस कारण सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पाया है। आपको बता दे कि शार्दुल ठाकुर आईपीएल की नीलामी के दौरान अनसोल्ड रहे थे। अचानक लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर लिया।

Read More-‘रोहित, सूर्या और तिलक ने की मस्ती, इस शख्स को उठाकर स्विमिंग पूल में फेंका, वायरल हो रहा वीडियो