RCB Victory Parade: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक माना जाता है। आरसीबी के फैंस पिछले 18 साल से आरसीबी के चैंपियन बनने का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस का सपना पूरा हुआ है और आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में पहली बार ट्रॉफी उठाई है। आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद विक्ट्री परेड निकाली जाएगी जिसको लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से बड़ी जानकारी साझा की गई है।
आरसीबी की जीत का होगा जश्न
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी के पहली बार चैंपियन बनने के बाद आरसीबी के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है आरसीबी की जीत के बाद जश्न मनाया जाएगा। आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल ट्रॉफी के साथ बेंगलुरु पहुंचेगी। इसके बाद बेंगलुरु में आरसीबी की विक्ट्री परेड निकली जाएगी जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के सभी खिलाड़ी सहित आरसीबी टीम के मेंबर से भी विजय रथ पर सवार होंगे। जहां पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार चमचमाती ट्रॉफी का फैंस को दीदार कराएंगे।
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 ⭐️ RCB PLAYED BOLD! 😇
17 Years, 6256 Days, 90,08,640 Minutes later, the wait finally ends. 🙌🤯
The IPL Trophy is finally coming home. And we CANT KEEP CALM! 🤩😍❤️ pic.twitter.com/lQvtLff9o2
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 3, 2025
कब और कहां होगी विक्ट्री परेड
आपको बता दे कि विक्ट्री परेड को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से आधिकारिक जानकारी साझा की गई है जिसमें आरसीबी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए अपने करोड़ों फैंस का धन्यवाद किया है। आरसीबी ने बताया कि विक्ट्री परेड बेंगलुरु में विधान सौदा से शुरू होगी। जहां पर आरसीबी का विजय रथ दोपहर 3:30 से रवाना होगा।
Read More-RCB के फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस स्टार बल्लेबाज के फाइनल खेलने पर बना सस्पेंस