RCB की रिटेंशन लिस्ट ने चौंकाया, मैक्सवेल और सिराज को किया रिलीज, सिर्फ इन 3 भारतीयों पर जताया भरोसा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है और अपने कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जिसमें से ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज का भी नाम शामिल है।

79
rcb

RCB Retention List: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपनी रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की रिटेंशन लिस्ट से क्रिकेट फैंस हैरान रह गए हैं। क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है और अपने कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जिसमें से ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज का भी नाम शामिल है।

इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली को रिटेन कर लिया है। हर बार की तरह आईपीएल 2025 में भी विराट कोहली बेंगलुरु के लिए खेलेंगे। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार पर भरोसा जताया है तो वही तेज गेंदबाज यश दयाल को भी आरसीबी ने रिटेन कर लिया है। आरसीबी के फैसले से कई क्रिकेट फैंस हैरान रह गए हैं क्योंकि आरसीबी ने अपने स्टार बल्लेबाज और कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया है तो वहीं अब मोहम्मद सिराज भी आरसीबी का हिस्सा नहीं रहे हैं।

कौन होगा कप्तान?

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस कर रहे थे लेकिन अब फाफ डु प्लेसिस के बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कप्तान की तलाश है। सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान बन सकते हैं हालांकि अभी तक आरसीबी ने कप्तान को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया है।

Read More-मुंबई ने नहीं छोड़ा रोहित का साथ, लेकिन हार्दिक फिर बने कप्तान, इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन