Saturday, December 20, 2025

‘उनके बहुत याद आएगी…’ अश्विन के रिटायरमेंट पर छलका रविंद्र जडेजा का दर्द

R Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है क्योंकि भारत के महान स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही अपने क्रिकेट करियर को समाप्त करने का फैसला कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर उनके साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने बड़ा बयान दिया है।

अश्विन के रिटायरमेंट पर क्या बोले जडेजा?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर रविंद्र जडेजा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रविंद्र जडेजा अपने साथी खिलाड़ी रवि चंद्र अश्विन के संन्यास पर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं रविंद्र जडेजा ने कहा “अश्विन मेरे साथ एक ऑन-फील्ड मेंटॉर की तरह खेले। वो कई सालों तक मेरे बॉलिंग पार्टनर रहे, हमने ग्राउंड की कंडीशन, मैच के हालात और बल्लेबाजों के खिलाफ प्लान भी एक-दूसरे के साथ साझा किए। मुझे ये सभी बातें बहुत याद आएंगी। उम्मीद है कि टीम को उनकी जगह कोई अच्छा गेंदबाज मिले, जो स्पिन बॉलिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दे।”

एक साथ काफी क्रिकेट खेल अश्विन और जडेजा

भारतीय टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी मशहूर थी क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार स्पिन गेंदबाज होने के साथ-साथ निचले क्रम के बल्लेबाज भी थे रवि चंद्र अश्विन और रविंद्र जडेजा ने काफी लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए एक दूसरे के साथ क्रिकेट खेला है। रविंद्र जडेजा और अश्विन एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं लेकिन अब इन दोनों की जोड़ी अलग हो चुकी है क्योंकि जडेजा टीम इंडिया के लिए खेलेंगे और अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है।

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img