रविचंद्रन अश्विन ने किया बड़ा ऐलान, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 700 से अधिक विकेट लिए हैं। मुकाबला ड्रामा घोषित किए जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में अश्विन ने बताया कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं।

2
r ashwin

R Ashwin Retirement: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन टेस्ट बारिश के चलते ड्राॅ घोषित कर दिया गया। मुकाबला ड्राॅ घोषित होने के बाद रविचंद्रन अश्विनी ने बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। रविचंद्रन अश्विन के इस फैसले से उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 700 से अधिक विकेट लिए हैं। मुकाबला ड्रामा घोषित किए जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में अश्विन ने बताया कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं।

आर अश्विन किया बड़ा ऐलान

रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा कि,”यह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में मेरा आखिरी दिन है। मुझे महसूस होता है कि मेरे अंदर अब भी एक क्रिकेटर के अंश बाकी हैं, लेकिन मेरी वो स्किल्स अब क्लब-लेवल क्रिकेट में देखने को मिलेंगी। यह भारतीय क्रिकेट टीम में मेरा आखिरी दिन है और मुझे इस लंबे सफर में बहुत मजा आया। मैंने रोहित शर्मा और अन्य सभी साथियों के साथ अच्छी यादें साझा कीं।”

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Viral Bhayani (@viralbhayani) द्वारा साझा की गई पोस्ट

14 साल में 700 से अधिक लिए विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने एक गेंदबाज के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 765 विकेट लिए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे हैं। कुंबले ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 956 विकेट लिए थे। रविचंद्रन अश्विन ने एक ऑलराउंडर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई है। उन्हें खासतौर पर एक टेस्ट लीजेंड के रूप में पहचाना जाएगा। उनका ऐतिहासिक करियर 14 साल तक चला।

Read More-टीम इंडिया के लिए संकट मोचन बने बुमराह आकाशदीप, बल्लेबाजी कर फॉलोऑन से बचाया