IPL 2025: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में आज से क्वालीफायर मुकाबले शुरू होने वाले हैं। आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स ने पहले क्वालीफायर के लिए जगह बनाई थी। इसके बाद आज 29 मई को आरसीबी और बेंगलुरु के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। जिसमें अगर बारिश होती है तो आरसीबी को बड़ा झटका लग सकता है।
रद्द होगा आरसीबी और पंजाब का मैच?
मोहाली में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबले रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज मोहाली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। अगर बारिश के कारण पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का क्वालीफायर 1 रद्द होता है तो पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल का टिकट मिल जाएगा। जबकि आरसीबी को फाइनल में जाने के लिए क्वालीफायर 2 मैच खेलना होगा। क्योंकि आईपीएल के नियम के अनुसार अगर मैच रद्द होता है तो अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। जबकि पंजाब आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पहले नंबर पर है और बेंगलुरु दूसरे नंबर पर है।
Time for the 𝗥𝗲𝗮𝗹 𝗧𝗲𝘀𝘁 🔥
Time for #Qualifier1 🙌🎥🔽 And #PBKS captain Shreyas Iyer has a strong message of intent ahead of the 𝙍𝙤𝙮𝙖𝙡 𝙍𝙪𝙢𝙗𝙡𝙚 🤜🤛#TATAIPL | #PBKSvRCB | #TheLastMile | @PunjabKingsIPL | @RCBTweets
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
बारिश को लेकर यह है नियम
आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में वैसे तो प्ले ऑफ के मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे घोषित नहीं किया गया है। लेकिन अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो बीसीसीआई ने 120 मिनट का अतिरिक्त समय रखा है। जिस कारण मैच 9:30 बजे तक शुरू कराया जा सकता है। इसके अलावा ओवर में भी कटौती के नियम बनाए गए हैं। हालांकि पंजाब और बेंगलुरु के बीच मुकाबला पर सभी की निगाहें बनी हुई है।
Read More-रोहित विराट के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने फैंस को दिया बड़ा झटका, इमोशनल पोस्ट साझा कर लिया संन्यास