Thursday, November 20, 2025

राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को दिया खास मैसेज, इमोशनल हो गए टीम इंडिया के नए हेड कोच

Gautam Gambhir: पिछले काफी लंबे समय से राहुल द्रविड़ भारतीय के टीम के हेड कोच के पद पर तैनात थे भारतीय क्रिकेट टीम ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में t20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला जीत कर चैंपियन बनी है। आपको बता दे कि भारतीय टीम को चैंपियन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ हेड कोच के पद से हट गए हैं जिसके बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं। राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर को एक खास मैसेज किया है।

गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ ने दिया मैसेज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ गौतम गंभीर को खास मैसेज देते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा “सबसे मुश्किल समय में लंबी सांस छोड़ें और एक कदम पीछे हटें। मेरी आपको शुभकामनाएं गौतम। मुझे पूरा विश्वास है कि आप भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाओगे। भले ही यह आपके लिए मुश्किल हो, लेकिन मुस्कुराइए। जो कुछ भी होगा, वह लोगों को चौंका देगा।”

इमोशनल हो गए गौतम गंभीर

राहुल द्रविड़ के इस मैसेज पर गौतम गंभीर भावुक को गए हैं इसके बाद गौतम गंभीर ने कहा “मैं आमतौर पर बहुत भावुक नहीं होता, लेकिन इस संदेश ने वास्तव में मुझे बहुत भावुक कर दिया है। यह दिल को छूने वाला संदेश है। मैं एक महान व्यक्ति का उत्तराधिकारी हूं और उम्मीद है कि मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा।”

Read More-कोहली के बाद रिंकू सिंह ने नए कप्तान से मांगा बैट, जानें सूर्या ने क्या कहा?

Hot this week

आंध्र प्रदेश में नक्सलियों का सफाया: हिडमा के बाद सात और ढेर, सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के मारेडुमिल्ली क्षेत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img