IPL 2025: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में कई हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिले हैं लेकिन 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया है जहां पर पंजाब किंग्स ने अपने कारनामे से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। पंजाब किंग्स ने कोलकाता के खिलाफ 11 रन के स्कोर को बचाया है। पंजाब आईपीएल में सबसे छोटा स्कोर बचाने वाली पहली टीम बन गई है।
पंजाब ने बचाए 111 रन
पंजाब किंग्स से कोलकाता की घातक गेंदबाजी के आगे पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद कोलकाता को जीत के लिए 112 रन की जरूरत थी लेकिन कोलकाता की टीम पंजाब की घातक गेंदबाजी के आगे 95 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई जिस कारण पंजाब 16 रन से इस मैच को जीत गई। इसी के साथ पंजाब ने आईपीएल के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया है
Runs were low. But belief? Sky high 🫡#PBKS script history with the boldest defence ever in #TATAIPL! 💪#PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/whS0oXuK23
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
तोड़ दिया चेन्नई का ये रिकॉर्ड
अभी तक आईपीएल में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने वाली पहली टीम चेन्नई सुपर किंग से थी क्योंकि चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ साल 2009 में 116 के स्कोर को डिफेंड किया था। जिसके पास साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 118 रन के स्कोर को बचाया था। इससे पहले साल 2009 में पंजाब किंग्स ने मुंबई के खिलाफ 119 रन का स्कोर बचाया था। लेकिन पंजाब किंग्स ने साल 2025 में इन सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास बनाया है।