Punjab Kings: आईपीएल 2025 के बीच में पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है क्योंकि पंजाब किंग्स के खूंखार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए हैं और चोटिल होने के कारण मैक्सवेल को आईपीएल के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर पंजाब किंग्स ने इस खूंखार ऑलराउंडर खिलाड़ी की टीम में एंट्री कराई है जो पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का टूर्नामेंट खेल रहा है।
इस ऑल राउंडर की हुई पंजाब में एंट्री
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 23 साल के युवा ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को आईपीएल 2025 में अचानक मौका मिल गया है। आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट के बीच पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। मिचेल ओवेन पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट के आगामी मैच में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं इस बात की जानकारी खुद पंजाब किंग्स की तरफ से आधिकारिक तौर पर दी गई है।
UPDATE: Mitchell Owen replaces Glenn Maxwell for the rest of #TATAIPL 2025 season. pic.twitter.com/yX7Z8uamMt
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 4, 2025
पाकिस्तान में खेल रहे टूर्नामेंट
आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल ओवेन इस समय पाकिस्तान सुपर लीग का टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। मिचेल ओवेन पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे हैं 11 मई को पाकिस्तान सुपर लीग का टूर्नामेंट समाप्त होने वाला है। जिस कारण पंजाब ने पाकिस्तान से ही ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल आईपीएल में शामिल कर लिया है।
Read More-‘विराट को छेड़ोगे तो फिर…’ किंग कोहली को लेकर क्या बोले CSK के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना?