एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले ही भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवादों का तूफान उठ खड़ा हुआ है। 14 सितंबर को दुबई में होने वाला यह हाई-वोल्टेज मुकाबला अब सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रह गया है। शिवसेना (UBT) ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए सरकार पर तीखा हमला बोला है और इस मैच को “राष्ट्रद्रोह” करार दिया है। उनका कहना है कि पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को भूलकर पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है।
सरकार पर निशाना, सवालों की बौछार
शिवसेना (UBT) ने केंद्र सरकार से सीधा सवाल किया है कि क्या राजनीतिक और आर्थिक रिश्तों के बीच क्रिकेट को देशभक्ति से ऊपर रखा जाएगा? पार्टी का मानना है कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का मतलब उनके साथ रिश्ते सुधारने का संकेत देना है, जो शहीदों के परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा गया है कि यह मुकाबला सिर्फ खेल नहीं, बल्कि देश के सम्मान से जुड़ा मुद्दा है।
सोशल मीडिया पर भी भड़का विवाद
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है। एक वर्ग मानता है कि खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए, वहीं दूसरा वर्ग कहता है कि जब तक सीमा पर तनाव है, तब तक पाकिस्तान से किसी भी तरह का खेल या सांस्कृतिक रिश्ता नहीं होना चाहिए। अब देखना होगा कि सरकार इस सियासी दबाव के बीच क्या फैसला लेती है—क्या टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी या यह मुकाबला अधर में लटक जाएगा?
READ MORE-ऑपरेशन थियेटर में हैरान करने वाला राज! जब डॉक्टर ने मरीज को बीच सर्जरी में ही छोड़ किया ऐसा काम…












