ICC Test Ranking में पंत को हुआ बंपर फायदा, इतने पायदान नीचे खिसके रोहित-विराट

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फायदा हुआ है तो वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को नुकसान उठाना पड़ा है।

176
Rohit Sharma, Virat Kohli

ICC Test Ranking: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड टीम के बीच बेंगलुरु में पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो कुछ खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबले के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी करती है जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फायदा हुआ है तो वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को नुकसान उठाना पड़ा है।

पंत को हुआ बड़ा फायदा

आईसीसी की रैंकिंग में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट 917 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। अगर हम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तीन पायदान का फायदा हुआ है और वह आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर आ गए हैं। ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था।

कोहली और रोहित को हुआ नुकसान

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था जिस कारण आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को नुकसान हुआ है और विराट कोहली एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। विराट कोहली आठवें नंबर पर आ गए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा को दो पायदान का नुकसान हुआ है वह 16 नंबर पर पहुंच गए हैं।

Read More-33 गेंद में ठोक दिया शतक… सिकंदर रजा ने तोड़ा रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड