Thursday, December 4, 2025

पाकिस्तान की हुई इंटरनेशनल क्रिकेट में बेज्जती!ICC के सामने PCB ने टेके घुटने,UAE के साथ खेलना होगा मैच

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। PCB और ICC के बीच चल रही खींचतान के बीच अब सस्पेंस खत्म हो गया है। PCB चेयरपर्सन मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर बताया कि पाकिस्तान टीम को दुबई क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस बीच, मैच का समय भी बदल दिया गया है, जो अब एक घंटे देरी से शुरू होगा।

PCB-ICC विवाद पर लगी विराम की मुहर

PCB और ICC के बीच रेफरी को लेकर चल रहे विवाद पर आखिरकार सुलह हो गई है। ICC ने रेफरी को क्लीन चिट दी, जबकि PCB ने भी मान लिया कि मैच बिना किसी रुकावट के खेला जाएगा। दोनों पक्षों के बीच बातचीत देर रात तक चली, जिसके बाद सुबह तक समाधान निकाला गया। इससे पहले PCB ने मैच के संचालन और रेफरी के फैसलों पर आपत्ति जताई थी, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

नया टाइम टेबल जारी, फैंस में उत्साह

अब पाकिस्तान-यूएई मैच का नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। तय हुआ है कि मुकाबला पूर्व निर्धारित समय से एक घंटा देरी से शुरू होगा। इस बदलाव के बावजूद फैंस के बीच उत्साह बरकरार है और दुबई क्रिकेट स्टेडियम में जबरदस्त भीड़ जुटने की उम्मीद है। विशेषज्ञ मानते हैं कि विवाद के सुलझने से टूर्नामेंट की साख पर लगे दाग भी कुछ हद तक धुल जाएंगे।

Read more-कब टूटेगा अखिलेश का गुरूर? ओपी राजभर ने दिया सियासी तूफान का इशारा

 

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img