Thursday, December 18, 2025

भारत की जीत का सवाल सुनकर भड़के पाक बल्लेबाज, IND-PAK मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मचा हंगामा

एशिया कप 2025 का भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में आ गया है। टूर्नामेंट में दोनों टीमें मैदान पर उतरने से पहले ही चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज सैम अयूब उस वक्त भड़क उठे, जब उनसे भारत की जीत को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने पत्रकार के प्रश्न पर नाराजगी जताते हुए साफ कहा, “मुझे याद नहीं…”। इस जवाब के बाद माहौल गर्म हो गया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।

पुरानी हार का दर्द फिर ताजा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा झटका दिया था। फैंस को यह मैच आज भी याद है, लेकिन जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर से उसी हार का जिक्र हुआ तो सैम अयूब के चेहरे पर नाराजगी साफ देखी गई। पाकिस्तानी फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं भारतीय समर्थक पुराने रिकॉर्ड गिनाते हुए मजे ले रहे हैं। इस विवाद के बाद मैच को लेकर रोमांच और बढ़ गया है।

मैच से पहले बढ़ा रोमांच

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा हाई-इंटेंसिटी का रहा है और इस बार भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि मैदान पर उतरने से पहले ही माहौल इतना गरम हो चुका है कि खिलाड़ी मानसिक दबाव में आ सकते हैं। अब देखना यह है कि मैदान पर कौन सी टीम अपना दबदबा कायम करती है।

Read more-एशिया कप में सूर्या का जलवा: पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा कप्तान ने

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img