कोहली के जूते पहनकर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर नितीश रेड्डी ने जड़ा था शतक, खुद किया खुलासा

नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार शतक लगाया था। अब नितीश कुमार रेड्डी ने उसे मैच को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है

74
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहे थे। क्योंकि नितीश कुमार रेड्डी को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल किया गया था जहां पर उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था। जहां पर नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार शतक लगाया था। अब नितीश कुमार रेड्डी ने उसे मैच को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है

नितीश कुमार रेड्डी ने किया बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने के बाद अब आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट से पहले नितीश कुमार रेड्डी ने एक चौक आने वाला खुलासा किया है जिसमें नितीश कुमार रेड्डी ने बताया। “लॉकर रूम में एक बार विराट कोहली ने सरफराज खान से पूछा कि उनके जूते का साइज क्या है? सरफराज ने कहा ‘9’, विराट ने उसके बाद मेरी तरफ देखा, मैं सोचने लगा, ‘क्या मेरे साथ यह सच में होने वाला है।v वो जूते चाहे मेरे साइज के ना भी होते तो भी मुझे वो जरूर चाहिए थे। मैंने अपना साइज बताते हुए कहा ’10’, तभी विराट ने जूते मुझे दे दिए। मैंने अगले ही मैच में उन्हीं जूतों को पहन कर शतक लगाया।”

हैदराबाद के लिए खेलेंगे नितीश रेड्डी

नितीश रेड्डी इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। नितीश कुमार रेड्डी हैदराबाद के लिए अभ्यास कर रहे हैं और वह हैदराबाद टीम के एक स्टार ऑलराउंडर है उन्हें धमाकेदार बैटिंग के लिए जाना जाता है एक बार फिर से वह मध्य क्रम पर हैदराबाद में अपनी भूमिका अदा करेंगे।

Read More-पाकिस्तान का न्यूजीलैंड पर पलटवार, 16 ओवर में ही चेस किया 205 रन का लक्ष्य