Wednesday, December 3, 2025

बुमराह का कोई साथ…’ गेंदबाजों पर फूटा टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी का गुस्सा, कही ये बात

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं है मोहम्मद शमी को फिटनेस की वजह से बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया है। जिस कारण भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर अनुभवी गेंदबाज की कमी महसूस हो रही है। भारतीय टीम को खराब गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जिस पर मोहम्मद शमी ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर गुस्सा जाहिर किया है और अन्य गेंदबाजों को जसप्रीत बुमराह का साथ देने की बात कही है।

टीम इंडिया की गेंदबाजी पर क्या बोले शमी?

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने यूट्यूब पर पहले टेस्ट मैच में मिली हार पर बात करते हुए कहा “गेंदबाजी में अन्य भारतीय गेंदबाजों को बुमराह से सीखना चाहिए। उनका समर्थन करना चाहिए। अगर वे बुमराह का समर्थन करेंगे, तो हम आसानी से मैच जीत सकते हैं। अगर मैं पहले मैच की बात करूं, तो मुझे लगता है कि हमें गेंदबाजी में थोड़ा काम करने की जरूरत है। हर कोई कहता है इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना मुश्किल है लेकिन हमारे बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं फिर भी हमें गेंदबाजी और फील्डिंग में ज्यादा सोचने की जरूरत है। अन्य गेंदबाजों को बुमराह का साथ देना होगा बहुत जरूरी है कि कोई बुमराह का साथ दे।”

बुमराह को नहीं मिला साथ

टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी और पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने अकेले दम पर इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को आउट किया था लेकिन दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह को कोई भी विकेट नहीं मिला। जसप्रीत बुमराह अकेले इंग्लिश टीम के बल्लेबाजी ओपन जवाब डाल रहे थे अन्य किसी भी भारतीय गेंदबाज ने इंग्लिश बल्लेबाजों को दबाव महसूस नहीं कराया।

Read More-सोशल मीडिया पर भिड़े पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और भारतीय दिग्गज वसीम जाफर, हो गई तीखी बहस

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img