‘भारत की B टीम भी चैंपियंस ट्राॅफी जीत लेती…’ Team India को लेकर माइकल वाॅन का बड़ा दावा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए फाइलन मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. जिसके बाद अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज माइकल वाॅन ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा दावा किया है.

5
team india ct final

Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. क्योकिं भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए फाइलन मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. जिसके बाद अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज माइकल वाॅन ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा दावा किया है.

माइकल वाॅन का बड़ा दावा

इंग्लैंंड क्रिकेट टीम के दिग्गज माइकल वाॅन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट x पर भारतीय टीम को लेकर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें माइकल वाॅन ने लिखा “यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई. मुझे पूरा भरोसा है कि ये टीम भी फाइनल में पहुंच जाती. सिमित ओवरों में टीम इंडिया की स्ट्रेंथ का कोई सानी नहीं है.”

बुमराह के बिना विजेता बना भारत 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्राॅफी में नही थे. क्योकिं जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. जसप्रीत बुमराह के बिना भी भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया चार स्पिन गेंदबाजो के साथ खेलती हुई नजर आई.

Read More-‘हम जीत गए…’ तिरंगा लिए दौड़ती आई काजोल,टीम इंडिया की जीत के बाद कैसा था अजय देवगन के घर का माहौल, देखें वीडियो