Friday, December 5, 2025

रोहित-विराट और धोनी की लिस्ट में शामिल हुए मनीष पांडे, IPL में रच दिया इतिहास

Manish Pandey: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मनीष पांडे भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए हैं लेकिन वह आईपीएल में अभी भी खेल रहे हैं। आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में मनीष पांडे को कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए देखा जा रहा है जहां पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में खेलने के बाद मनीष पांडे आईपीएल में इतिहास रच दिया है और वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी की इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

मनीष पांडे ने रचा इतिहास

मनीष पांडे को कोलकाता टीम की प्लेइंग 11 के लिए मुंबई के खिलाफ खेलने का मौका मिला था इसी के साथ मनीष पांडे आईपीएल के सभी सीजन खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं और मनीष पांडे यह कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं इससे पहले आईपीएल के सभी सीजन रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने ही खेले हैं।

ऐसा रहा मनीष पांडे का आईपीएल करियर

साल 2008 से मनीष पांडे लगातार आईपीएल खेल रहे हैं मनीष पांडे ने अभी तक 175 आईपीएल के मुकाबले खेले हैं जिसमें मनीष पांडे के नाम 3869 रन दर्ज है। इसी के अलावा मनीष पांडे के नाम आईपीएल के इतिहास में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है मनीष पांडे आईपीएल में पहला शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

Read More-नताशा के बाद इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हार्दिक पांड्या, KKR के खिलाफ जीत के बाद खुला राज?

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img