SRH vs LSG: आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद में 165 रनों के लक्ष्य को 10 ओवर के अंदर ही हासिल कर लिया था। जहां पर हैदराबाद ने 9.4 ओवर में 167 रन बना दिए थे और लखनऊ को बुरी तरह हराया था। अब आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद से पुराना बदला लिया है। आईपीएल में तहलका मचाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उसी के घर में जाकर धोया है।
लखनऊ की घातक गेंदबाजी
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद के बल्लेबाज आईपीएल में बड़ा स्कोर बनाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन लखनऊ के घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पाए। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 47 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो लखनऊ के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 36 रन लेकर चार विकेट लिए हैं।
View this post on Instagram
5 विकेट से जीता लखनऊ
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक बार फिर से विस्फोटक पारी खेली है। लखनऊ के लिए ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 31 गेंद में 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा निकोलस पूरन ने मात्र 26 गेंद में ही 70 रन ठोक डाले। जिस कारण लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16.1 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बना दिए और सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2025 में यह पहले जीत है।
Read More-RCB के खिलाफ चेन्नई को लगेगा बड़ा झटका, ये खतरनाक गेंदबाज होगा बाहर