Saturday, January 24, 2026

T20 के भी किंग है कोहली, बनाया RCB के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड

IPL 2024: भारतीय टीम इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए t20 विश्व कप 2024 की तैयारी कर रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से खबर चल रही थी कि बीसीसीआई विराट कोहली को T20 वर्ल्ड कप से बाहर करने का प्लान बना रहा है। क्योंकि विराट कोहली T20 में आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे। लेकिन आईपीएल 2024 के सिर्फ दो मैच खेल कर ही विराट कोहली ने बडा रिकॉर्ड बना दिया है। विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं और विराट कोहली ने बेंगलुरु के लिए खेल चुके क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

कोहली ने जड़े सर्वाधिक छक्के

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से लगातार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। इसके बाद आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने चार छक्के लगाए हैं। इसके साथ विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में 241 छक्के पूरे कर लिए हैं। इसके बाद विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके बाद अब दूसरे नंबर पर क्रिस गेल आ गए हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए 239 छक्के लगाए थे। वहीं तीसरे नंबर पर आरसीबी के महान बल्लेबाज एबी डी विलियर्स है जिन्होंने 238 छक्के लगाए थे।

आईपीएल में ऐसा है कोहली का रिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को किंग कोहली के नाम से भी जाना जाता है। विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक 239 मैच खेले हैं। जिसमें विराट कोहली ने 7361 रन बनाए हैं। इस कारण विराट कोहली का रिकॉर्ड आईपीएल में बहुत ही शानदार रहा है।

Read More-पेट कमिंस है आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान, जाने कौन है IPL का सबसे सस्ता कैप्टन

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img