Thursday, December 4, 2025

मैक्सवेल की इस हरकत पर नाराज हुए कोहली, जिगरी दोस्त को ही इंस्टाग्राम पर कर दिया ब्लॉक

Ind vs Aus: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच हमेशा ही मैदान पर कड़ी टक्कर देखने को मिलती है और कई बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एक दूसरे की स्लेजिंग करते भी देखे गए हैं। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच आईपीएल में बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली की दोस्ती जग जाहिर है। लेकिन विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की इस हरकत पर भड़क उठे और उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को इंस्टा पर ब्लॉक कर दिया।

कोहली ने मैक्सवेल को किया था ब्लॉक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसमें ग्लेन मैक्सवेल ने कहा “जब मैं आईपील में सीजन से पहले लगने वाले ट्रेनिंग कैम्प में आया तो मैंने कोहली को इंस्टाग्राम पर खोजा, लेकिन वो मिले नहीं। मैं दंग रह गया, तभी मुझे किसी ने जानकारी दी कि अगर कोहली तुम्हें सर्च में नहीं मिल रहे हैं तो इसका मतलब है कि उन्होंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है। इसके बाद मैं कोहली से पूछा कि क्या तुमने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है? कोहली ने कहा हां, शायद इसलिए क्योंकि आपने टेस्ट मैच में मेरा मजाक उड़ाया था। फिर मैंने कहा ठीक है अब अनब्लॉक करो और हम अच्छे दोस्त बन गए।”

कोहली के अच्छे दोस्त हैं मैक्सवेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल एक साथ खेलते हुए नजर आते हैं विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी को उनके फैंस बहुत ही ज्यादा पसंद भी करते हैं। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली एक दूसरे के बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। लेकिन जब भी यह दोनों खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलते हैं अब वह अपनी दोस्ती को दरकिनार कर देते हैं।

Read More-IND vs NZ: मुंबई टेस्ट से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, तीसरे मैच से बाहर हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img