Monday, December 22, 2025

प्रैक्टिस सेशन में आमने-सामने हुए कोहली और बुमराह, जाने किसका रहा पलड़ा भारी

Ind vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने को अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी इस समय नेट प्रैक्टिस में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। गौतम गंभीर भारती टीम के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में कोचिंग दे रहे हैं। आपको बता दे कि टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली का सामना जसप्रीत बुमराह से हुआ है। तब जसप्रीत बुमराह विराट कोहली पर हावी नजर आए हैं।

बुमराह के खिलाफ कोहली ने की प्रैक्टिस

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नेट प्रैक्टिस में अपनी बल्लेबाजी को और भी मजबूत कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान प्रेक्टिस स्टेशन में जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को बुलाया गया। जहां पर जसप्रीत बुमराह में विराट कोहली को नेट पर गेंदबाजी की है। इसी दौरान जसप्रीत बुमराह के खिलाफ विराट कोहली थोड़ा परेशान नजर आए हैं क्योंकि जसप्रीत बुमराह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा रहे थे। कई बार गेंद विराट कोहली के बल्ले के किनारे पर लगी। जिस कारण कई बार विराट कोहली जसप्रीत बुमराह की स्विंग करती हुई गेंद पर बीट भी हुए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे कोहली और बुमराह

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से मैदान पर तहलका मचाते हुए नजर आने वाले हैं। जसप्रीत बुमराह के अलावा विराट कोहली की बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का हिस्सा रहेंगे। एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए खेलेंगे और यह दो खिलाड़ी अकेले दम पर भारत को मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।

Read More-पहले ही मैच में चटकाए 9 विकेट, आकाशदीप को कोहली ने गिफ्ट किया अपना बैट

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img