Thursday, December 4, 2025

पर्थ टेस्ट से पहले ही टीम इंडिया की बढ़ने लगी मुश्किलें, केएल राहुल के कोहनी में लगी चोट

KL Rahul: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज को लेकर दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं। दोनों टीमों ने ही इस टेस्ट सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से ही ऑस्ट्रेलिया या भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट मिलने वाला है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम मुश्किल में पड़ती नजर आ रही है क्योंकि भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए हैं।

चोटिल हुए केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए प्रैक्टिस कर रहे होते हैं। तभी अचानक तेज बाउंसर केएल राहुल के कोहनी पर आकर लग जाती है जिससे केएल राहुल काफी दर्द में नजर आते हैं। लेकिन चोट के बाद भी केएल राहुल बल्लेबाजी करते रहते हैं फिर उन्हें खेलने में दिक्कत होती है जिस कारण वह मैदान छोड़कर चले जाते हैं।

ओपनिंग करेंगे राहुल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर रहेंगे इस बात की जानकारी खुद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने दी थी। जिस कारण पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग केएल राहुल करेंगे लेकिन कल राहुल की चोट से चिंता में पड़ गए हैं।

Read More-अचानक इस खतरनाक गेंदबाज ने लिया रिटायरमेंट, रोहित और विराट के लिए था काल!

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img