Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के लिए आखिरी बार t20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे जिसमें विराट कोहली ने मैच विनिंग पारी खेल कर भारतीय टीम को चैंपियन बनाया था और वर्ल्ड कप फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। आपको बता दे कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली की वापसी होने जा रही है जहां पर विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
कोहली बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक नहीं बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड बनाने के करीब पहुंच चुके हैं। अगर विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 152 रन और बना लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय वनडे फॉर्मेट में अपने 14000 रन पूरे कर लेंगे। इसके अलावा वनडे सीरीज में अगर विराट कोहली के बल्ले से 116 रन और आ जाते हैं तो वह अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 27000 रन पूरे कर लेंगे। यह दोनों उपलब्धि विराट कोहली के क्रिकेट करियर के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
T20 से लिया संन्यास
विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आखिरी बार t20 विश्व कप में अपना अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेला था क्योंकि t20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी विराट कोहली टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं। विराट कोहली वनडे विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिर से टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे।
Read More-भारतीय फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भारत करेगा एशिया कप 2025 की मेजबानी