RCB बनी चैंपियन तो खुशी से फूले नहीं समाए किंग कोहली, मैदान पर ही महिला टीम से की वीडियो कॉल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम ने 16 साल पुराने ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया है। इसके बाद खुद विराट कोहली ने वीडियो कॉल कर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

194
RCB

WPL 2024 Final: भारत में चल रही महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल का मुकाबला कल 17 मार्च को खेला जाएगा। महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आमना सामना हुआ था। आपको बता दे कि पिछले 16 साल में जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पुरुष टीम नहीं कर पाई उसे सिर्फ दूसरे ही सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम ने कर दिखाया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम ने 16 साल पुराने ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया है। इसके बाद खुद विराट कोहली ने वीडियो कॉल कर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

विराट कोहली ने की वीडियो कॉल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम फाइनल जीत गई उसके बाद सभी खिलाड़ी खुशी से मैदान पर खुला नहीं समा रहे थे। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार पुरुष खिलाड़ी विराट कोहली ने वीडियो कॉल की। इसके बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधना और अन्य महिला खिलाड़ियों को विराट कोहली ने रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के चैंपियन बनने की बधाई दी है।

पुरुष टीम ने नहीं जीती ट्रॉफी

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तानी विराट कोहली ने काफी लंबे समय तक की लेकिन अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पुरुष टीम ने एक भी बार फाइनल की ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन महिला प्रीमियर लीग का यह दूसरा सीजन था दूसरे ही सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम में दिल्ली कैपिटल से की टीम को 8 विकेट से हरा दिया और महिला प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम बन गई।

Read More-चेन्नई के खिलाफ वापसी करेंगे विराट कोहली! IPL से पहले सामने आया वीडियो