Wednesday, December 3, 2025

‘जंगल में मोर नाचा किसने देखा…’करुण नायर की धमाकेदार वापसी फिर भी सिद्धू के बयान पर मचा बवाल

Karun Nair: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी करुण नायर एक बार फिर से डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियां बटोर रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब करुण नायर की वापसी आईपीएल में भी हो चुकी है। आईपीएल में मुंबई के खिलाफ करुण नायक दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आए थे जहां पर उन्होंने धमाकेदार वापसी की है। करुण नायर की वापसी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कमेंटरी के दौरान बड़ा बहन दिया है जिस पर बवाल मच गया है।

करुण नायर को लेकर क्या बोले सिद्धू?

करुण नायर की बल्लेबाजी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा बयान देते हुए कहा “हिंदी में एक कहावत है, जंगल में मोर नाचा, किसने देखा? जिसका मोटे तौर पर मतलब है कि अगर कोई नहीं देख रहा है तो जंगल में नाचने का क्या मतलब है? इसका तात्पर्य है कि नायर ने घरेलू क्रिकेट में चाहे कितना भी अच्छा प्रदर्शन किया हो, जब तक कि वह आईपीएल के मंच पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, तब तक इसका कोई मतलब नहीं है।आईपीएल एक वार्षिक वर्ल्ड कप है, जिसमें दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जबकि रणजी ट्रॉफी एक जंगल की तरह है। चाहे आप वहां कितना भी अच्छा प्रदर्शन करें, इसका कोई महत्व नहीं है। वह रणजी ट्रॉफी थी। यह आईपीएल है, कुलीन खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप। आप यहां अच्छा प्रदर्शन करें, और लोग आपको नोटिस करेंगे।”

करुण नायर ने खेली धमाकेदार पारी

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को मुंबई के खिलाफ दिल्ली ने आईपीएल में वापसी का मौका दिया था जिसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए मुंबई के खिलाफ 40 गेंद में 89 रन की पारी खेली है। इस पारी के दौरान करुण नायर के बल्ले से पांच छक्के और 12 चौके भी निकले हैं। लेकिन इसके बाद भी दिल्ली कैपिटल 12 रन से मुंबई के खिलाफ मुकाबले में हार गई।

Read More-स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थी मुंबई इंडियंस, तभी अचानक आ गया तूफान, मैदान छोड़कर भागते दिखे खिलाड़ी, देखें वीडियो

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img