RCB फैंस के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, प्लेऑफ से पहले जोश हेजलवुड की हुई भारत वापसी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एक बार फिर से भारत लौट रहे हैं जोश हेजलवुड ने प्ले ऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ज्वाइन कर लिया है।

132
rcb

Royal Challengers Benglore: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आई है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एक बार फिर से भारत लौट रहे हैं जोश हेजलवुड ने प्ले ऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ज्वाइन कर लिया है।

जोश हेजलवुड की RCB में वापसी

आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं लेकिन आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया था जिस कारण सभी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे इसके बाद आईपीएल के दोबारा शुरू होने से कई खिलाड़ी वापस भारत नहीं लौटे हैं लेकिन अब इसी बीच आरसीबी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है क्योंकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत वापस आ चुके हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से भी जुड़ गए हैं।

पर्पल कैप की रेस में है जोश हेजलवुड

आपको बता दे कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खूंखार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में धमाकेदार रहा है और वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की रेस में चौथे नंबर पर हैं पर्पल कैप में जोश हेजलवुड का नाम शामिल है क्योंकि जोश हेजलवुड 10 आईपीएल के मैच में 18 विकेट लिए हैं। जबकि बीच में उन्होंने कुछ मैच नहीं खेले थे।

Read More-इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, गिल बने कप्तान, इन 18 खिलाड़ियों को मिली जगह