Randeep Hooda: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा एक साथ जाट फिल्म में नजर आए हैं। जाट फिल्म में रणदीप हुड्डा की एक्टिंग को पसंद की गई है जाट फिल्म के कारण बॉलीवुड के एक्टर रणदीप हुड्डा सुर्खियों में बने हुए हैं अभी इसी बीच रणदीप हुड्डा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है और नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर भी शेयर की है।
पीएम मोदी से मिले रणदीप हुड्डा
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें रणदीप हुड्डा अपनी मां और बहन के साथ भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करते नजर आ रहे हैं एक तस्वीर में रणदीप हुड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फूलों का गुलदस्ता दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में रणदीप हुड्डा के साथ उनकी मां और बहन भी नजर आ रही है वहीं तीसरी तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रणदीप हुड्डा और उनकी फैमिली से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
मोदी से मिलकर खुश हुए रणदीप हुड्डा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद रणबीर हुड्डा के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। देश के भविष्य के बारे में उनका नजरिया, ज्ञान और विचार हमेशा इंस्पिरेशनल होता है। उनका पीठ थपथपाना हमें हमारे क्षेत्र में अच्छा काम करते रहने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता है।”