Saturday, January 17, 2026

‘मुझे अपनी मैच फीस नहीं कटवानी…’ ड्यूक बॉल विवाद पर बयान देने से डरे जसप्रीत बुमराह, कह डाली ये बात

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी से इस समय इंग्लैंड की हौसला रहे हैं इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह अपनी गेंद से तबाही मचा रहे हैं जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट टीम मैच में फिर से साबित कर दिया है कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज क्यों कहा जाता है? लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में ड्यूक बॉल को लेकर विवाद बना हुआ है। ड्यूक बॉल पर जब जसप्रीत बुमराह से सवाल किया गया तब वह बचते हुए नजर आए।

ड्यूक बॉल पर क्या बोले बुमराह?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से इंटरव्यू के दौरान ड्यूक बॉल को लेकर सवाल किया गया तब जसप्रीत बुमराह इस सवाल पर जवाब देते हुए बचते नजर आए। जसप्रीत बुमराह ने कहा “गेंद बदलती रहती है, मेरा उस पर कोई कंट्रोल नहीं है। जाहिर है, मैं पैसे नहीं गंवाना चाहता क्योंकि मैं बहुत मेहनत करता हूं और बहुत ज्यादा ओवर डालता हूं। इसलिए, मैं कोई भी विवादास्पद बयान नहीं देना चाहता और अपनी मैच फीस नहीं कटवाना चाहता।”

क्यों हो रहा ड्यूक बॉल पर विवाद?

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला ड्यूक बॉल से खेला जा रहा है लेकिन दोनों ही टीम के खिलाड़ी ड्यूक बॉल को लेकर खुश नहीं है। क्योंकि ड्यूक बॉल की क्वालिटी पर खिलाड़ी लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। क्योंकि ड्यूक बाल जल्द ही सॉफ्ट हो जाती है और अपना आकार बदल लेती है।

Read More-सारा तेंदुलकर को देख रहे थे शुभमन गिल, जडेजा और राहुल ने कप्तान को चढ़ाया, देखें वीडियो

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img