मुंबई से जुड़े जसप्रीत बुमराह, जानें कब करेंगे वापसी?

आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह शुरुआती मैच से बाहर रहे थे लेकिन अब एक बार फिर से मुंबई इंडियंस टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है

149
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में अच्छा नहीं रहा है दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाजों में गिने जाने वाले जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती मैच से बाहर रहे हैं। आप मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आई है क्योंकि जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बन चुके हैं और जसप्रीत बुमराह की वापसी पर मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने बड़ा अपडेट दिया है।

मुंबई से जुड़े जसप्रीत बुमराह

आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह शुरुआती मैच से बाहर रहे थे लेकिन अब एक बार फिर से मुंबई इंडियंस टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस टीम को फिर से ज्वाइन कर लिया है। जसप्रीत बुमराह के टीम से जुड़ने की जानकारी खुद मुंबई इंडियंस की तरफ से दी गई है। जसप्रीत बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस के फैंस में खुशी की लहर है।

किस मुकाबले में करेंगी वापसी?

मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी पर अपडेट देते हुए बताया “जसप्रीत बुमराह अब टीम में उपलब्ध हैं, उन्होंने आज ट्रेनिंग भी की है और संभवतः RCB के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं। वो यहां पिछली रात आए थे, सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में उनकी फिटनेस को कई सत्रों में जांचा गया, जिसके बाद वो अब MI के फिजियोथेरेपिस्ट्स की निगरानी में हैं। उन्होंने आज गेंदबाजी की, अभी तक सब अच्छा लग रहा है।” आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है।

Read More-लाइव मैच में खर्राटे लगाकर सोने लगा ये खिलाड़ी, फिर नींद से जगते ही गेंदबाजी से मचाया गदर