Ind vs Eng: दोहरे शतक के करीब पहुंचे जायसवाल, पहले दिन भारत ने बनाए 336 रन

पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया है। जिस कारण भारत में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 336 रन बना दिए।

173
Ind vs Eng

Ind vs Eng 2nd Day: भारत और इंग्लैंड के बीच आज 2 फरवरी को टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला गया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को इस बार पहले गेंदबाजी का मौका दिया। आपको बता दे कि पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया है। जिस कारण भारत में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 336 रन बना दिए।

यशस्वी ने खेली लाजवाब पारी

इस बार फिर से ओपनिंग पर उतरे रोहित शर्मा फिर से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वह सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा दूसरे ओपनर बल्लेबाजी एसएससी जायसवाल ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा है क्योंकि यशस्वी जायसवाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक 179 रन बनाकर नाबाद बने हुए हैं। क्योंकि यशस्वी जायसवाल ने 257 गेंद में 17 चौके और पांच छक्के की मदद से 179 रनों की शानदार पारी खेली है।

फिर से फ्लॉप रहे कई बल्लेबाज

यशस्वी जायसवाल के अलावा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में फिर से भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया है। क्योंकि शुभमन गिल 34 और श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद डेब्यू टेस्ट खेल रहे रजत पाटीदार 32 और अक्षर पटेल 27 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। केएस भरत भी सिर्फ 17 रनों की पारी खेल पाए हैं। इसके बाद 5 रन बनाकर अभी भी रविचंद्रन अश्विन मैदान पर बने हुए हैं।

भारत ने बनाए 336 रन

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 93 ओवरों में 336 रन बना दिए इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों को 6 विकेट भी मिले हैं। भारतीय टीम के पास अभी भी 4 विकेट बने हुए हैं।

Read More-30 साल के इस खिलाड़ी ने किया Team India के लिए डेब्यू, दूसरे टेस्ट में रोहित ने दिया मौका