Saturday, December 27, 2025

खत्म हो गया श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर? पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

Team India: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा का लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने का है जिसके लिए टीम इंडिया को 10 टेस्ट मैच खेलने हैं और उनमें जीत दर्ज करनी है। इसी बीच टीम इंडिया को सबसे पहले बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में सामना करना है। लेकिन आपको बता दे कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर के क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

श्रेयस को लेकर क्या बोले आकाश चोपड़ा?

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हाल ही में श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर पर बात की है। जिसमें आकाश चोपड़ा ने बताया कि सुरेश अय्यर का टेस्ट में कमबैक बहुत ही मुश्किल है। आकाश चोपड़ा ने कहा “यह दिलचस्प है कि पिछली बार जब हमने बांग्लादेश को बांग्लादेश में हराया था, तो श्रेयस अय्यर ने आखिरी मैच में बहुत महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया था। हम इसलिए जीते क्योंकि उन्होंने एक महत्वपूर्ण पारी खेली थी, लेकिन तब से दुनिया बदल गई है। मुझे फिलहाल टेस्ट में श्रेयस अय्यर के लिए कोई संभावना नहीं दिखती।”

खेले हैं 14 टेस्ट मैच

श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए मध्य क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आते थे। श्रेयस अय्यर ने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से अभी तक श्रेयस अय्यर 14 टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 811 रन बनाए हैं। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया से श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया गया है और दिलीप ट्रॉफी में भी श्रेयस अय्यर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है।

Read More-दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन के बल्ले से निकला शानदार शतक, दूसरे टेस्ट में होगी वापसी!

Hot this week

इस्लाम में शराब हराम, लेकिन डॉलर के लिए जायज? पाकिस्तान ने 50 साल बाद उठाया ये बड़ा कदम

पाकिस्तान की 160 साल पुरानी मुर्री ब्रेवरी अब अंतरराष्ट्रीय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img