Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के साथ हुई बहस के बाद विराट कोहली बहुत ही ज्यादा चर्चा में आ गए हैं और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को ट्रोल कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का गुस्सा फूटा है और इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को खरी खोटी सुनाई है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़के इरफान पठान
मेलबर्न में रहे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का गुस्सा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर फूटा है। इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को फटकार लगाते हुए कहा “एक तो यहां पर जो पूर्व क्रिकेटर्स और जो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया है, वो दोगलेपन की हद पार कर रहे हैं। आप पहले किसी इंसान को राजा बनाते हैं और फिर वहीं इंसान अगर अग्रेशन दिख रहा है, तो उसे आप जोकर बोल रहे हैं।”
🗣 @IrfanPathan Pathan doesn’t hold back, calls out the #Australian media on the Kohli-Konstas incident 🫣#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 2 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/S26P7Oq3b0
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 27, 2024
जमकर निकाली भड़ास
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को फटकार लगाते हुए आगे कहा “राजा के बाद जोकर मतलब आप उनको बेचना चाहते हैं। आप क्रिकेट और ज्यादा मशहूर करना चाहते हैं, लेकिन किस चीज पर? आप विराट कोहली का कंधा इस्तेमाल कर रहे हैं। आप उसके ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी जो मार्केट वैल्यू है, उसका फायदा उठाकर आप चित भी मेरी और पट भी मेरी करना चाहते हैं। हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
Read More-पंत ने गंवाया विकेट तो बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, लाइव मैच में ही सुना दी खरी खोटी