चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ भारतीय टीम का चयन, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, गिल बने उप कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान टीम इंडिया का ऐलान किया है। जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

31
team india

Champions Trophy 2025: लगभग सभी टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियन ट्रॉफी के लिए अभी तक भारतीय टीम का चयन नहीं किया था। लेकिन आज 18 जनवरी को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान टीम इंडिया का ऐलान किया है। जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा रहेंगे इसके अलावा बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल चयन किया है। शुभमन गिल चैंपियन ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के उप कप्तान रहेंगे। इसके अलावा भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को शामिल किया गया है। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है।

शमी की हुई वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और उनका नाम स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसके अलावा कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह भी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा है। यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। इस लिस्ट में केएल राहुल हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है।

चैंपियन ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल (उप कप्तान), अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, कुलदीप यादव मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा।

Read More-7 मैच 752 रन… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का घातक प्रदर्शन