Sunday, January 18, 2026

इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों ने काटा केक, मनाया T20 विश्व कप जीत के 1 साल पूरे होने का जश्न

Team India: कल 29 जून का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत ही खास था क्योंकि कल 29 जून को भारतीय टीम साल 2024 में 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप की विजेता बनी थी और भारतीय टीम ने 29 जून साल 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम को t20 विश्व कप के जीत के 1 साल पूरे हो गए हैं जिस पर भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में जश्न मनाया है।

भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में मनाया जश्न

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी बर्मिंघम में t20 विश्व कप 2024 की जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं जहां पर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अन्य खिलाड़ियों के साथ केक काटा है। कप्तान शुभमन गिल तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को के काटने के लिए कहते हैं फिर अर्शदीप सिंह जसप्रीत बुमराह को केक काटने का इशारा करते हैं फिर कोई कहता है कि जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे थे उन्हीं से कटवायो। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की है।

भारत ने 7 रन से जीता मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच t20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबले बहुत ही ज्यादा रोमांचक हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 रन से जीते दर्ज की थी। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी और करोड़ों भारतीय फैंस का सपना पूरा हुआ था।

Read More-दूसरे टेस्ट में इस गेंदबाज को देना चाहिए मौका… माइकल क्लार्क ने दी टीम इंडिया को बड़ी सलाह

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img