Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा आज खत्म हो चुका है। क्योंकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच पांच मैच की चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला सिडनी में खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 10 साल बाद हार मिली है।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता सिडनी टेस्ट
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच सिडनी में चल रहा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम हुआ है क्योंकि आस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट मैच में छह विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाम 5 मैच की टेस्ट सीरीज हो गई है। क्योंकि आस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हरा दिया है। क्योंकि आखिरी टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है जिस कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज की विनर बन गई है।
टूटा 10 साल पुराना रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पांच मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को पिछले 10 साल से हार नहीं मिली थी। इसलिए 10 साल से ऑस्ट्रेलिया ने एक भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी। लेकिन इस बार टीम इंडिया का यह रिकॉर्ड टूट गया है और 10 साल बाद आस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को हरा दिया है।
Read More-भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म