Sunday, December 21, 2025

हैदराबाद पहुंचते ही भारतीय फैंस ने किया पाकिस्तान टीम का स्वागत, भारत में मिले प्यार से खुश हुआ PCB

World Cup 2023: भारत में होने वाले विश्व कप 2023 को खेलने के लिए सभी टीम भारत दौरा करने वाली हैं। कई दिनों के बड़े खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आ चुके हैं। आपको बता दे कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कई सालों बाद भारतीय सरजमीं पर पैर रखा है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भारत के हैदराबाद में ग्रैंड वेलकम किया गया है। भारत में मिले प्यार से पाकिस्तान टीम बहुत खुश है जिसको लेकर पीसीबी ने भारत का शुक्रिया भी अदा किया है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हुआ भारत में ग्रैंड वेलकम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम सहित कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत पहुंच चुके हैं। बुधवार को पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ी हैदराबाद के इंटरनेशनल राजीव गांधी एयरपोर्ट पर उतरे हैं। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम किया है। इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी संख्या में फैंस मौजूद रहे हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीसीबी ने शेयर किया वीडियो

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो हैदराबाद एयरपोर्ट का है। इस वायरल वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी एयरपोर्ट से होटल जाते हुए दिखाई दे रहे हैं इस दौरान भारी संख्या में फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों का वेलकम कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “भारतीय सरजमीं पर पहुंचने के बाद हैदराबाद में हमारा भव्य स्वागत हुआ…” आपको बता दे कि पाकिस्तान टीम का सामना वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम से होगा।

Read More-नेपाल टीम ने बनाया T20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, बल्लेबाज ने 34 गेंद में जड़ा शतक, टूटे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img