Wednesday, December 3, 2025

ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की हरकत से भड़का भारतीय फैनबेस! IND vs AUS सीरीज से पहले उड़ा मजाक या खोला नया विवाद?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले एक वीडियो ने क्रिकेट फैंस के बीच खलबली मचा दी है। ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने एक प्रोमो वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों के “नो हैंडशेक” विवाद का मजाक उड़ाया। इस वीडियो में कायो स्पोर्ट्स के एंकर कहते हैं— “हम जानते हैं कि भारत जीत की ओर बढ़ रहा है, लेकिन हमने उनकी कमजोरी पकड़ ली है… वे हाथ मिलाने के बड़े फैन नहीं हैं।” इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अजीबो-गरीब अंदाज में एक-दूसरे को देखकर हाथ मिलाने से बचते नजर आते हैं।

इस मजाक को कई फैंस ने “क्रिकेट की स्पिरिट के खिलाफ” बताया है। वहीं कुछ यूज़र्स ने इसे “मस्ती भरा ट्रोल” कहते हुए हल्के अंदाज में लिया। लेकिन वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर #NoHandshake और #DisrespectIndia जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं।

कायो स्पोर्ट्स का वीडियो बना विवाद की जड़

ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स चैनल Kayo Sports ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी हंसते हुए “हैंडशेक” को लेकर भारतीय टीम पर कटाक्ष करते दिख रहे हैं। ये वीडियो मज़ाकिया टोन में बनाया गया था, लेकिन भारत के फैंस को यह नागवार गुजरा। कई क्रिकेट प्रेमियों ने लिखा— “मज़ाक अलग बात है, लेकिन किसी टीम की संस्कृति या विवाद को इस तरह पेश करना गलत है।”

कमेंट सेक्शन में भारतीय फैंस ने कायो स्पोर्ट्स से माफी की मांग की है। कुछ ने तो इसे “माइंड गेम” बताया, ताकि सीरीज से पहले भारतीय टीम पर मानसिक दबाव बनाया जा सके। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया अक्सर बड़े टूर्नामेंट से पहले “साइकोलॉजिकल गेम्स” खेलने की कोशिश करता है और यह वीडियो उसी रणनीति का हिस्सा हो सकता है।

सीरीज से पहले बढ़ा तापमान, बीसीसीआई ने जताई नाराज़गी

भारत में इस वीडियो को लेकर बीसीसीआई के सूत्रों ने भी नाराज़गी जताई है। सूत्रों के मुताबिक, “खिलाड़ियों का मजाक उड़ाना खेल भावना के खिलाफ है, खासकर तब जब दोनों देशों के बीच सीरीज नजदीक हो।” वहीं भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा— “हम मैदान में जवाब देना जानते हैं। सोशल मीडिया पर नहीं।”

अब सभी की निगाहें पहले वनडे मैच पर हैं, जो कुछ ही दिनों में खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले को सिर्फ खेल नहीं, बल्कि “इज़्ज़त बनाम मज़ाक” के रूप में देख रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया मैदान पर कैसा जवाब देती है— बल्ले से या बर्ताव से!

-Read more-करवा चौथ पर दिखीं ऐश्वर्या रॉय, लेकिन ये वीडियो देख फैंस क्यों रह गए कन्फ्यूज?

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img