Monday, December 22, 2025

जीत के साथ भारत ने किया T20 World Cup में आगाज, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

Ind vs Ire: भारतीय क्रिकेट टीम ने t20 विश्व कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला है। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 विश्व कप के पहले ही मैच में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है जिस कारण भारत ने t20 विश्व कप 2024 में अपने पहले मैच में आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया है।

96 रन पर ऑल आउट हुई आयरलैंड

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने आयरलैंड के खिलाफ बहुत ही घातक गेंदबाजी की है। क्योंकि टीम इंडिया की गेंदबाजी के सामने आयरलैंड के सभी बल्लेबाज 16 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गए इस दौरान टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए और तीन विकेट हार्दिक पांड्या ने चटकाए हैं इसके अलावा एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल के खाते में भी गया है।

भारत ने जीता आठ विकेट से मैच

97 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में t20 विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक लगाया है। आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा 37 गेंद में 52 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण पारीक खेल कर भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड के खिलाफ जिताया है। भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 12.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना दिए।

Read More-ये बल्लेबाज T20 विश्व कप में बनाएगा का सबसे ज्यादा रन! स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा दावा

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img