IND vs PAK Final: 18 साल से खिताबी मैच में नहीं जीता भारत, क्या टूटेगा पाकिस्तान का दबदबा?

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक खेले गए 10 फाइनल मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। 18 साल से टीम इंडिया खिताबी मैच में पाकिस्तान को नहीं हरा पाई है। जानिए पूरा इतिहास।

571
Ind vs Pak

Ind vs Pak Final: एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार, 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का फाइनल में आमना-सामना हमेशा क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच से भरा रहा है। अब तक दोनों देशों के बीच कुल 10 खिताबी मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें पाकिस्तान ने भारत पर दबदबा बनाए रखा है। 1985 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की जीत के बाद पाकिस्तान ने 1986, 1991 और 1994 में भारत को बड़े फाइनल्स में हराया। हालांकि भारत ने 1998 और 2007 में शानदार जीत दर्ज की, लेकिन 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आज भी भारतीय फैंस के जख्म ताजा कर देता है, जहां पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी थी।

18 साल से पाकिस्तान से फाइनल में नहीं जीता भारत

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2008 के किटप्लाई कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को हराया। खास बात यह है कि भारत और पाकिस्तान का यह पहला मौका होगा जब दोनों एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया जहां 8 बार एशिया कप जीत चुकी है, वहीं पाकिस्तान केवल दो बार ही इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर पाया है। ऐसे में रविवार का मुकाबला भारत के लिए इतिहास बदलने का मौका है।

क्या टूटेगा पाकिस्तान का दबदबा?

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत की मौजूदा टीम बेहतरीन फॉर्म में है और पाकिस्तान के खिलाफ उसका रिकॉर्ड हाल के दिनों में काफी मजबूत रहा है। लेकिन फाइनल मैचों में पाकिस्तान का दबदबा भारतीय फैंस के लिए चिंता का विषय है। 18 साल से चली आ रही इस जीत की प्यास को मिटाने के लिए टीम इंडिया को बल्ले और गेंद, दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत इस बार फाइनल में पाकिस्तान के दबदबे को तोड़ पाएगा या इतिहास खुद को दोहराएगा।

Read more-Ind vs Pak Final: सलमान आगा का फटकार भरा बयान, फाइनल में टीम इंडिया को मिलेगी कड़ी टक्कर?