फिर बैजबॉल की बजी बैंड, धर्मशाला में भारत ने अंग्रेजों को पीटा, 4-1 से जीती सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड को शर्मनाक तरीके से हरा दिया है। भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 64 रन और पारी से शानदार जीत हासिल की है।

296
ind vs eng

Ind vs Eng Test Series: बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई हुई है। लेकिन भारत दौरे पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड को शर्मनाक तरीके से हरा दिया है। भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 64 रन और पारी से शानदार जीत हासिल की है।

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को धोया

पहले बल्लेबाजी करते हुए तो क्या हुआ इंग्लैंड क्रिकेट टीम 218 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी इस दौरान टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और आर अश्विन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 477 रन बना दिए। इस दौरान शोएब बशीर ने इंग्लैंड की तरफ से 5 विकेट लिए।

भारत ने जीता मैच

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 259 रनों की बढ़त बना ली थी। लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ सभी बल्लेबाज 195 रन पर ही आउट हो गए। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हरा दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को लगातार चार टेस्ट मैच में हराकर सीरीज जीत ली है इस दौरान भारत ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया है।

Read More-धर्मशाला टेस्ट पर छाए संकट के बादल, बारिश भी बिगाड़ सकती है Ind vs Eng का खेल