Thursday, December 4, 2025

क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, इस तारीख को होगा महा मुकाबला

Ind vs Pak: क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं तब पूरी दुनिया की निगाहें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर बनी रहती हैं क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। जिस कारण भारत और पाकिस्तान का आमना सामना आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में होता है। आपको बता दें कि एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होने वाले हैं। जुलाई में ही भारत और पाकिस्तान का मुकाबला इस तारीख को खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मैच

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। 18 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है ये वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट का दूसरा सीजन खेला जाएगा जिसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं। 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 20 जुलाई को क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा इस टूर्नामेंट का पहला सीजन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीता था।

मैदान पर दिखेंगे ये दिग्गज

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई दिग्गज खेलते हुए नजर आते हैं। पिछले सीजन में पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज जैसे कई दिग्गज खेलते हुए दिखाई दिए थे। वही इस टूर्नामेंट में भारत के कप्तानी पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह संभालते हैं युवराज सिंह के अलावा टीम इंडिया के लिए सुरेश रैना, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह जैसे कई बड़े सितारे खेलते हुए दिखाई देते हैं।

Read More-‘अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत आए तो इनको…’, PAK के खिलाड़ियों को भारत बुलाने पर मौलाना ने जताई नाराजगी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img