Ind vs Eng: बल्लेबाजों को डरा रही लॉर्ड्स की पिच, जोफ्रा आर्चर या बुमराह कौन मचाएगी गदर?

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर इंग्लैंड ने पिच तैयार की है। लॉर्ड्स की पिच पर हरी घास की पट्टी देखी जा सकती है। लॉर्ड्स की पिच देखकर ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड ने तेज गेंदबाजों की मददगार पिच बनाई है।

8
pitch

Ind vs Eng Test: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के धुरंधरों का सामना कर रही है जहां पर भारतीय टीम की कप्तानी भी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कर रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में हर के बाद टीम इंडिया ने शानदार कम बैक किया है और दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद सोशल मीडिया पर लॉर्ड्स की पिच की तस्वीर वायरल हो रही है।

कैसी होगी लॉर्ड्स की पिच?

सोशल मीडिया पर भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर इंग्लैंड ने पिच तैयार की है। लॉर्ड्स की पिच पर हरी घास की पट्टी देखी जा सकती है। लॉर्ड्स की पिच देखकर ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड ने तेज गेंदबाजों की मददगार पिच बनाई है। क्योंकि तीसरा टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हो चुकी है जो भारतीय टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं 4 साल बाद इंग्लैंड टीम के लिए जोफ्रा आर्चर टेस्ट मैच खेलेंगे।

बुमराह भी खेलेंगे तीसरा टेस्ट

आर्चर की वापसी के बाद इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी और भी मजबूत हो गई है। वहीं अगर भारत की बात करें तो कप्तान शुभ मंगल ने पहले ही कंफर्म किया था कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में होगी। अब देखना दिलचस्प किया होगा कि लॉर्ड्स के मैदान पर जसप्रीत बुमराह या आर्चर किसका दबदबा देखने को मिलेगा। तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों के भी शानदार टक्कर देखने को मिलेगी।

Read More-साई किशोर की खुली किस्मत, दो मैचों के लिए इंग्लैंड से आया बुलावा