Tuesday, December 23, 2025

Ind vs Eng: भारत ने बनाई 322 रनों की बढ़त, यशस्वी के बाद गिल ने भी दिखाया दम, तीसरे दिन का खेल खत्म

Ind vs Eng 3rd Day: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म हो चुका है। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारी नजर आ रहा है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 322 रनों की शानदार भारत बना ली है। इस दौरान भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया है।

319 पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पहली पारी में 319 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया है इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से बेन डकैत ने 153 रनों की तेज तर्रार पारी खेली है। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने भी 41 रन बनाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया है। इस दौरान टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए।

भारत ने बनाई 322 रनों की बढ़त

पहली बारी में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा दूसरी पारी में सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार साझेदारी की इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। रजत पाटीदार जीरो रन पर आउट हो गए। इस दौरान शुभमन गिल 65 रन बनाकर बने हुए हैं और उनके साथ कुलदीप यादव 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय क्रिकेट टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 192 रन है। जिस कारण टीम इंडिया ने 322 रनों की बढ़त बना ली है।

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img