Ind vs Eng Test Series: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह के दूसरे टेस्ट मैच के खेलने पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। अगर जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होते हैं तो उनकी जगह इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है।
बुमराह की जगह किसे मिलेगा मौका?
अगर वर्कलोड को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ता है तो जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में किसी अन्य गेंदबाज को शामिल करना होगा। जसप्रीत बुमराह की विकल्प के तौर पर टीम इंडिया के पास आकाशदीप और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह की जगह पर आकाशदीप या अर्शदीप में से किसी एक खिलाड़ी को मौका देगा। आकाशदीप भारत के लिए साथ टेस्ट मैच खेल चुके हैं जबकि अर्शदीप ने अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।
ऐसा हो सकता है बॉलिंग अटैक
रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन पहले मैच में अच्छा नहीं रहा था लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्हें शामिल किया जाएगा जो स्पिन गेंदबाजी के साथ भारत को बल्लेबाजी में मजबूती प्रदान करेंगे। लेकिन शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि शार्दुल ठाकुर की जगह पर कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था
Read More-Ind vs Eng टेस्ट सीरीज के बीच इस भारतीय क्रिकेटर के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म