Ritika Sajdeh Video: ‘मुंबई चा राजा’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सम्मान दिया है। रोहित शर्मा को हिटमैन कहा जाता है रोहित शर्मा का नाम सफल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम से अलग स्टैंड बनाया गया है जिसका उद्घाटन किया गया इस दौरान रोहित शर्मा को सम्मान दिया गया। रोहित शर्मा अपनी पूरी फैमिली के साथ वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे थे। उद्घाटन समारोह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह इमोशनल होती हुई नजर आ रही हैं।
पति को मिला सम्मान तो अच्छा लग पड़े रितिक के आंसू
उद्घाटन समारोह में रोहित शर्मा के माता-पिता और पत्नी रितिका सचदेह स्टेज पर मौजूद थे। रोहित शर्मा ने माता-पिता को आगे किया और वही रितिका इस दौरान इमोशनल हो गई। हालांकि वह कैमरे से बचते हुए अपने आंसू पहुंचती हुई नजर आई। लेकिन उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे थे। तालिया की गड़गड़ाहट के साथ भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान दिया गया। अब वानखेडे स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम से स्टैंड होगा।
If life gives you a chance , be like Ritika Sajdeh. She literally was in tears once R sharma stand was inaugurated. Proud wife❤️
ROHIT SHARMA STAND pic.twitter.com/gS5v1vD9Ad
— Rohaan (@Rohaan_926) May 16, 2025
टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने अभी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। अब तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट के दो फॉर्मेट से अलविदा कह चुके हैं 2024 में उन्होंने t20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद t20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा वनडे खेलते हुए नजर आएंगे।