World Cup 2023: भारत में होने वाले विश्व कप 2023 में 17 अक्टूबर को एक बहुत बड़ा उलटफेर हुआ है। 17 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया है। नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को 38 रनों से हरा दिया है। लेकिन नीदरलैंड की तरफ से मैच के हीरो रोएलोफ वान डेर मर्व रहे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रोएलोफ वान डेर मर्व साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए भी इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
रोएलोफ वान डेर मर्व ने किया शानदार प्रदर्शन
नीदरलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी रोएलोफ वान डेर मर्व ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद में 29 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का भी निकला है। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए रोएलोफ वान डेर मर्व ने 9 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। रोएलोफ वान डेर मर्व ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
Roelof roars 🦁🧡
This Roelof van der Merwe wicket is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos Collectible packs!
Visit https://t.co/2yiXAnq84l to own iconic moments from the #CWC23 pic.twitter.com/PeJwdfC4fR
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 17, 2023
साउथ अफ्रीका के लिए मैच खेल चुके हैं रोएलोफ वान डेर मर्व
रोएलोफ वान डेर मर्व ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए साल 2009 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। जिसके बाद रोएलोफ वान डेर मर्व ने 6 साल तक साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेला। लेकिन उसके बाद रोएलोफ वान डेर मर्व को साउथ अफ्रीका टीम से ड्रॉप कर दिया गया। साउथ अफ्रीका की इंटरनेशनल टीम से ड्रॉप होने के बाद साल 2015 में रोएलोफ वान डेर मर्व ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम का हाथ थाम लिया और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने लगे।