भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर चैंपियन बेटियों से मुलाकात की। माहौल बेहद भावुक और गर्व से भरा था। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टीम इंडिया ने रविवार को साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया था। यह भारत का पहला महिला वर्ल्ड कप खिताब था, जिसका गवाह पूरा देश बना। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का तहे दिल से स्वागत किया, बधाई दी और कहा कि “आप सबने देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।”
टीम के आने के साथ ही पीएम आवास क्रिकेट के रंग में रंग गया। स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव समेत सभी खिलाड़ियों ने पीएम के साथ बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने टीम की हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि “विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह आप सभी ने वापसी की, वो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।”
Harmanpreet Kaur ने किया ये सवाल
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) ने इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से एक अनोखा सवाल पूछ लिया। उन्होंने कहा, “आप हमेशा इतने शांत और वर्तमान में कैसे रहते हैं?” — इस सवाल पर पूरा कमरा मुस्कुराहटों से भर गया। पीएम मोदी ने जवाब में कहा कि “वर्तमान में रहना मेरे जीवन की आदत बन गई है, और यही मुझे हर चुनौती में संतुलित रखता है।”
Prime Minister Narendra Modi today hosted the champions of the Women’s World Cup at his residence at Lok Kalyan Marg.
PM congratulated the team for the victory and praised their remarkable comeback in the tournament after a string of three defeats and the trolling they had… pic.twitter.com/5TYxNMEafK
— ANI (@ANI) November 5, 2025
हरमनप्रीत ने इस मौके पर 2017 के उस पल को भी याद किया जब वह वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद पीएम मोदी से बिना ट्रॉफी के मिली थीं। उन्होंने कहा, “तब सर ने कहा था – अगली बार जीत के साथ मिलना, और आज वो वादा पूरा हुआ।” पीएम मोदी ने भी मुस्कुराते हुए कहा, “वादा निभाने के लिए धन्यवाद बेटियों।”
स्मृति मंधाना ने कहा – “PM सभी के लिए प्रेरणा हैं”
स्मृति मंधाना ने इस मुलाकात को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने न सिर्फ टीम की सराहना की बल्कि हर खिलाड़ी से व्यक्तिगत रूप से बात कर उनके सफर को समझा। स्मृति ने कहा, “प्रधानमंत्री से मिलना हमेशा मोटिवेशन देता है। वो खुद एक स्पोर्ट्स माइंडसेट रखते हैं, जो हमें आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।”
पीएम मोदी ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन देओल के शानदार कैच को याद करते हुए कहा, “वो कैच भारतीय जज़्बे का प्रतीक था।” उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह दी कि जीत के साथ विनम्रता और हार के साथ हिम्मत, दोनों ही एक सच्चे खिलाड़ी
Read more-बिना इंटरनेट भी चलेगा Google Maps! जानिए ये स्मार्ट ट्रिक्स और ऑफलाइन फीचर के फायदे






